मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार इस मुद्दे पर अपनी राय जाहिर की है।
हिजाब को लेकर मचे बवाल के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार इस मुद्दे पर अपनी राय जाहिर की है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये सब बेकार की बातें हैं। इन पर बोलने का कोई औचित्य नहीं है। मामले को लेकर लोग कोर्ट गये हैं।
सीएम नीतीश ने कहा कि यहां (बिहार) के स्कूलों में सभी बच्चे एक ही तरह के ड्रेस पहनते हैं। देश-दुनिया में कोई बात होती है, वह एक अलग बात है, बिहार में ऐसी कोई बात नहीं है। सीएम ने कहा कि हम लोग तो काम करने में लगे हुए हैं। हम लोग सबके लिए काम करते हैं और सबकी इज्जत करते हैं। कुछ लोगों का अपना तरीका है तो हम लोग उसमें हस्तक्षेप नहीं करते हैं। मूर्ति लगाना या अपने ढंग से पूजा करना, यह सबकी अपनी-अपनी मान्यता है।
सीएम नीतीश सोमवार को जनता दरबार कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने राजनीति में परिवारवाद को लेकर लालू परिवार पर हमला भी बोला। पीएम मोदी द्वारा असली समाजवादी बताए जाने से खुश नीतीश ने कहा कि यह उनकी कृपा है कि उन्होंने यह बात बोल दी। उन्होंने कहा कि राजनीति में परिवारवाद से समाजवाद को खतरा है। हम लोग परिवारवाद में नहीं हैं। हम तो सब दिन कहते हैं कि पूरा बिहार एक परिवार है। वहीं कुछ लोग अपने घर के परिवार को ही परिवार कहते हैं। उसी परिवारवाद पर रहते हैं। ऐसे में समाजवाद खत्म हो जाता है।
Social Plugin