बहुचर्चित और ऑस्कर अवार्ड्स के लिए नामित हुई बॉलीवुड फिल्म लगान को आज 21 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर फिल्म में अर्जन लोहार का किरदार निभाने वाले बड़े व छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने फिल्म से जुड़ी पुरानी यादें शेयर की हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म कू ऐप पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म के दो दशक पूरे होने का जिक्र किया।
मिश्रा ने कू ऐप पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "21 वर्ष पूरे हुए "लगान" के। 15 जून 2001-2022". बता दें आमिर खान स्टारर फिल्म में एक ऐसे गांव को दिखाया गया था, जहां के लोग लगान के बोझ तले दबे हुए थे। लगान की कहानी लोगों को इतनी अधिक पसंद आई कि यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हो गई। 15 जून 2001 को प्रदर्शित हुई इस फिल्म को रिलीज हुए दो दशक बीत चुके हैं।
उन्होंने बताया, “सुबह-सुबह बस के ड्राइवर को गायत्री मंत्र का कैसेट दे दिया था। सुबह लोग बस में आकर बैठ जाते थे और गायत्री मंत्र चल रहा होता था। होटल से शूटिंग स्थल तक बस में सिर्फ गायत्री मंत्र ही चलता था। सब बस में तैयार होकर बैठे हैं लेकिन ऊंघ रहे हैं और बस शूटिंग स्थल पर पहुंच जाती थी तब गायत्री मंत्र बंद होता था और बस से उतर कर लोकेशन पर ही लोग नाश्ता करते थे।”
Social Plugin