एक लम्बे इंतज़ार के बाद राहुल भट और प्रिया बापट अभिनीत हिंदी फिल्म 'चक्की' का आधिकारिक ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। 'चक्की' फिल्म सतीश मुंडा द्वारा निर्देशित और भरत निंदरवाल द्वारा निर्मित है। सिस्टम के दो पाटों के बीच बुरी तरह फँसकर पिसते आम आदमी के जीवन की इस कहानी 'चक्की' को फ्रेम में उतारा है जाने-माने फिल्म निर्माता उमेश शुक्ला ने, जो 7 अक्टूबर, 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो रही है।
एक आम आदमी, आम आदमी की आम गर्लफ्रेंड, एक आम प्रॉब्लम के चक्रव्यूह में फँसा आम आदमी.. पंच लाइन के साथ रिलीज़ किया गया यह ट्रेलर वास्तव में सिस्टम के बोझ तले दबे एक आम आदमी और उसके पूरे जीवन की कहानी को गंभीरता से बयान करता है। ट्रेलर काफी दमदार है, जो दर्शकों और फैंस की उम्मीदें हर पल बढ़ा रहा है।
'CHAKKI' TRAILER OUT NOW... #UmeshShukla - the maker of #OMG: #OhMyGod and #102NotOut - return with a new film: #Chakki... Stars #RahulBhat and #PriyaBapat… Directed by #SatishMunda… Produced by #BharatNinderwal... #ChakkiTrailer... pic.twitter.com/GpAfvknSEA
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 27, 2022
चक्की एक अंतहीन लूप है, जो एक भ्रष्ट व्यवस्था में एक आम आदमी के संघर्षों के बारे में बात करती है और बताती है कि सिस्टम के बोझ तले एक आम आदमी कैसे फँसकर रह जाता है। राहुल भट और प्रिया बापट अभिनीत 'चक्की' 7 अक्टूबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
उमेश शुक्ला ने ओह माय गॉड और 102 नॉट आउट जैसी दमदार फिल्मों को निर्मित किया है, जिन्हें फैंस तथा दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। वहीं फिल्म का निर्देशन सतीश मुंडा द्वारा किया गया है। फिल्म का सगीत इंडियन ओशिन ने दिया है, जिसमें पियूष मिश्रा और वरुण ग्रोवर के बोल हैं।
राहुल भट और प्रिया बापट चक्की के मुख्य किरदारों में अभिनय करते नज़र आएँगे। भरत निंदरवाल द्वारा उनके बैनर निंदरवाल प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के तहत निर्मित, फिल्म को शिलादित्य बोरा के बुटीक वितरण संगठन प्लाटून डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है।
Social Plugin