Viral Video: शेर पूरी तरह मांसाहारी होते हैं और उन्हें सब्जियों में कोई दिलचस्पी नहीं होती, लेकिन कभी-कभी जब उन्हें कोई सब्जी टेस्ट करवाई जाती है तो उनका रिएक्शन देखने लायक होता है. अब इस शेर को ही देख लीजिए. पहली बार एक ग्रीन सब्जी टेस्ट करने के बाद शेर ने क्या गजब का रिएक्शन दिया.
मजेदार है शेर का रिएक्शन
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @AMAZlNGNATURE नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 25 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 63 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख कोई शेर के ‘फनी फेस एक्सप्रेशन’ पर फिदा है तो किसी ने इसे अब तक का सबसे प्यारा वाइल्डलाइफ रिएक्शन वीडियो बताया है. वहीं, एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘लगता है शेर शाकाहारी बनने की कोशिश कर रहा था, लेकिन दिल नहीं माना’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘शेर का एक्सप्रेशन तो ऐसा है जैसे किसी को पहली बार करेला खिलाने के बाद रिएक्शन आता है’.
यहां देखें वीडियो
A lion’s reaction to tasting lettuce pic.twitter.com/F96k3EjkAH
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) November 8, 2025
A lion’s reaction to tasting lettuce pic.twitter.com/F96k3EjkAH
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) November 8, 2025
Social Plugin