उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनावों की बिसात बिछ चुकी है। इस बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भी चुनाव को लेकर कमर कस ली है। शिवपाल यादव अपने क्षेत्र जसवंतनगर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया ऐप कू पर एक तस्वीर पोस्ट कर भी दी। वहीं, सपा-प्रसपा में हुए गठबंधन के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश इटावा में चाचा शिवपाल के कार्यक्रम में साथ में मंच साझा करेंगे, लेकिन कार्यक्रम में शिवपाल अपने बेटे आदित्य यादव के साथ नजर आए।
प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर के ताखा ब्लॉक में पार्टी का कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें जिले के समाजवादी पार्टी के नेताओं को भी आने का न्योता दिया गया था। जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में कई जगह प्रसपा-सपा के साथ-साथ पोस्टर भी लगाए गए थे।
माना जा रहा है कि शिवपाल यादव यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि शायद अखिलेश उनके कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। हलांकि कार्यक्रम में 20 से 25 हजार प्रसपा कार्यकर्ता पहुंचे थे।
इसकी जानकारी शिवपाल ने अपने सोशल मीडिया कू एप पर चित्र साझा कर दी. शिवपाल ने लिखा, विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर के ताखा विकास खण्ड स्थित ब्लॉक परिसर में विकास कार्यों का शिलान्यास किया और साथ ही यहां आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित भी किया।
आपको बता दें कि अखिलेश यादव बीते साल 16 दिसंबर को चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात करने लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंचे थे जिसके बाद सपा और प्रसपा के बीच गठबंधन तय हो गया था। जिसकी जानकारी भी शिवपाल ने कू कर दी थी.
हालांकि शिवपाल यादव शुरू से ही सभी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने और पार्टी विलय करने की बात करते रहे थे। वहीं अखिलेश ने भी कई मौकों पर कहा कि वह सरकार बनने पर चाचा और उनके सहयोगियों का पूरा सम्मान रखेंगे।
Social Plugin