देखिए, सोशल मीडिया पर धूम मचा रही ये दीवाली वाली क्लिप – एक ऑफिस पार्टी का वो पल, जहां खुशी की चिंगारियां उड़ रही हैं। अचानक डांस फ्लोर पर उतरती है वो लड़की, जैसे कोई बॉलीवुड हीरोइन सेट से निकल आई हो। बैकग्राउंड में बजता है 'आजा नच ले, नच ले, मेरे यार तू नच ले' – और वो तो बस कमर लचकाने लगती है! स्टेप्स इतने किलर कि हवा में स्पार्क्स उड़ने लगें। आसपास के कलीग्स? वो तो पागल हो जाते हैं – तालियां गड़गड़ातीं, चीयर्स की बौछार, और मोबाइल कैमरे सबके हाथों में। पूरा माहौल फेस्टिव मोड में – लाइट्स चमक रही हैं, हंसी की लहरें दौड़ रही हैं, मानो दीवाली का असली पटाखा यहीं फूट पड़ा हो।
लड़की ने किया जबरदस्त डांस
वीडियो में पीछे की ओर बैठा एक लड़का दिखाई देता है जो पार्टी के जोश और म्यूजिक से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं है. जहां बाकी सब नाच-गाना और सेलिब्रेशन में खोए हैं, वहीं ये शख्स अपने लैपटॉप पर कुछ काम करने में जुटा हुआ है. उसने लाल रंग का कुर्ता पहन रखा है और पूरा फोकस स्क्रीन पर है. यही कॉन्ट्रास्ट लोगों को इतना मजेदार लगा कि अब पूरा सोशल मीडिया इस “रेड कुर्ते वाले” की चर्चा कर रहा है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @sparkling_osheen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. दो ही दिनों में इसे 4.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वीडियो पर हजारों लोगों ने लाइक और कमेंट किए हैं, जिनमें ज्यादातर का ध्यान उसी लाल कुर्ते वाले लड़के पर गया है.
कह सकते हैं कि ऑफिस की इस पार्टी में असली स्टार वही निकला— न डांस करने वाला, न कैमरा पकड़ने वाला, बल्कि वो शख्स जिसने दिखा दिया कि काम के प्रति लगन कभी फेस्टिव मूड से कम नहीं होती. यही कारण है कि आज पूरा सोशल मीडिया कह रहा है, रेड कुर्ते वाले भाई, आप तो असली लेजेंड निकले!
Social Plugin