यदि पूछा जाए कि प्रकृति की अपार सुंदरता कहाँ देखने को मिलती है, तो उत्तराखंड का नाम इसकी लम्बी सूची में सबसे ऊपर आता है। सत्य ही है, उत्तराखंड को प्रकृति की सौगात उपहार में जो मिली है। कुछ स्थान होते हैं, जो किसी मौसम विशेष के लिए प्रसिद्द होते हैं, लेकिन उत्तराखंड का प्राकृतिक नज़ारा सर्दी, गर्मी और बरसात, तीनों ही मौसम के आनंद को कई गुना बढ़ा देता है। टीवी एक्टर हो या बॉलीवुड कलाकार, कोई भी यहाँ की वादियों में सिमटने का मौका नहीं छोड़ना चाहता है।
उत्तराखंड टूरिज़्म द्वारा साझा की गई यहाँ की वादियों की अनोखी तस्वीरें हमेशा ही लुभावनी होती हैं। हाल ही में सुंदर राज्य के तथ्यों और पहलुओं के बारे में जानकारी देने वाले उत्तराखंड टूरिज़्म ने स्वदेसी मंच, कू के अपने ऑफिशियल अकाउंट #UttarakhandTourism से दो बहुत ही सुंदर तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें एक टीवी एक्टर और बॉलीवुड कलाकार उत्तराखंड की वादियों में डूबे हुए नज़र आ रहे हैं।
पहली पोस्ट टीवी के चहेते अंकित बाथला की है, जिसमें कहा गया है:
@ankitbathla10 से रीपोस्ट किया गया। हर सर्दी का अपना वसंत होता है! #ankitbathla #nainital #uttarakhand #film #shoot

वहीं अन्य पोस्ट रकूल प्रीत की है, जिसमें कहा गया है:
@raculpreet से रीपोस्ट किया गया। पृथ्वी में संगीत सुनने वालों के लिए है ❤️ #mussoriediaries

खबर है कि दोनों सितारे शूटिंग के सिलसिले में उत्तराखंड की वादियों को जी रहे हैं।
Social Plugin