Ticker

6/recent/ticker-posts

मध्य प्रदेश: डिजाइन प्रतियोगिता के विजेताओं की Koo App पर घोषणा, एक लाख की नगद राशि दी गई


MP MyGov एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां नागरिक मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर और वि​कसित बनाने में सक्रिय भागीदार बन सकते हैं। इसके साथ ही वे देसी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच कू ऐप पर MP MyGov के ऑफिशियल हैंडल से भी जुड़ सकते हैं।


इस पोर्टल के माध्यम से मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए यूनिफॉर्म डिज़ाइन प्रतियोगिता का आयोजन 05 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक किया गया था।


इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों ने उत्साह से भागीदारी की और इस दौरान कुल 197 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। शासन की स्वीकृति के बाद गठित निर्णायक मंडल द्वारा इन प्रविष्टियों में से बालक एवं बालिका संवर्ग हेतु तीन उत्कृष्ट डिज़ाइन का चयन पुरस्कार के लिए किया गया।


mp.mygov.in पोर्टल पर आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं:


प्रथम पुरस्कार- पंकज, शिल्पा और मेघा वर्मा


(एक-एक लाख रुपये प्रति विजेता प्रतिभागी)


द्वितीय पुरस्कार- चाहत खन्ना और सोम ठाकुर


(50-50 हजार रुपये प्रति प्रतिभागी)


सांत्वना पुरस्कार- शकीना अख्तर तथा सूर्या राणा


(20-20 हजार रुपये प्रति विजेता प्रतिभागी)


MP MyGov एवं स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है, तथा इसी तरह आगे भी निरंतर जनभागीदारी की अपेक्षा करता है।