Ticker

6/recent/ticker-posts

पंजाब किंग्स के नए कप्तान मयंक अग्रवाल होंगे, जल्द ही एलान करेगी टीम


भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स का नया कप्तान बनाया जा सकता है। टीम ने उन्हें आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। इसके बाद माना जा रहा था कि उन्हें टीम की कमान दी जाएगी। हालांकि, अब तक इसका एलान नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही फ्रेंचाइजी मयंक को कप्तान बना सकती है। पंजाब आईपीएल की उन दो टीमों में शामिल है, जिन्होंने 2022 का सीजन शुरू होने से पहले अब तक अपने कप्तान का एलान नहीं किया है। 

पंजाब किंग्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने भी अपने नए कप्तान का नाम नहीं जारी किया है। दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस को इस टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। पीटीआई की खबर के अनुसार इसी सप्ताह मयंक को पंजाब का कप्तान बनाया जा सकता है। 


लखनऊ के कप्तान बने राहुल
पंजाब के पूर्व कप्तान लोकेश राहुल ने मेगा ऑक्शन से पहले टीम से अलग होने का फैसला किया था। इसके बाद लखनऊ की टीम ने उन्हें ड्रॉफ्ट में खरीदा। इस सीजन में वे लखनऊ की टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। हालांकि, राहुल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और पिछले सीजन में उनकी टीम ने कई करीबी मैच गंवाए थे। टीम अंकतालिका में छठवें स्थान पर थी। पंजाब ने 14 में छह मैच जीते थे, जबकि आठ में उसे हार का सामना करना पड़ा था। 

2022
मेगा ऑक्शन से पहले सबसे कम खिलाड़ी पंजाब ने ही रिटेन किए थे। पंजाब ने मयंक अग्रवाल के अलावा युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रिटेन किया था। नीलामी में यह टीम सबसे ज्यादा पैसे के साथ उतरी थी। अब इस टीम के पास शिखर धवन, कगिसो रबाडा, लियम लिविगस्टोन और जानी बेयरस्टो जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
 

 

पंजाब किंग्स की टीम

खिलाड़ीभूमिका
मयंक अग्रवालबल्लेबाज
शिखर धवनबल्लेबाज
प्रेरक मांकड़बल्लेबाज
शाहरुख खानबल्लेबाज
भानुका राजपक्षेबल्लेबाज
जॉनी बेयरस्टोविकेटकीपर
प्रभसिमरन सिंहविकेटकीपर
जितेश शर्माविकेटकीपर
लियाम लिविंगस्टनस्पिन ऑलराउंडर
ओडिन स्मिथतेज गेंदबाजी ऑलराउंडर
राज बावातेज गेंदबाजी ऑलराउंडर
ऋषि धवनतेज गेंदबाजी ऑलराउंडर
बेनी हॉवेलऑलराउंडर
रित्तिक चटर्जीऑलराउंडर
अथर्व तायडेऑलराउंडर
बाल्तेज सिंहऑलराउंडर
अंश पटेलऑलराउंडर
अर्शदीप सिंहतेज गेंदबाज
कगिसो रबाडातेज गेंदबाज
नाथन एलिसतेज गेंदबाज
ईशान पोरेलतेज गेंदबाज
संदीप शर्मातेज गेंदबाज
वैभव अरोड़ातेज गेंदबाज
हरप्रीत बरारस्पिनर
राहुल चाहरस्पिनर