Ticker

6/recent/ticker-posts

Budget 2021 पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपो


Memes
1 of 7
साल 2021 के बजट के पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर यही ट्रेंड हो रहा है। ये बजट लोगों के लिए कैसा भी रहा हो, लेकिन मीम्स बनाने वाले लोगों की तो जैसे लॉटरी लग गई है। उनके पास अब कंटेंट की भरमार है। आलम ये है कि सोशल मीडिया यूजर्स लगातार सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर रहे हैं। खैर, अब तो हर इवेंट के बाद मीम्स शेयर करना रिवाज सा बन गया है लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश करने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे मीम्स देखने को मिले हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे। तो आइए हम आपको ऐसे ही कुछ मीम्स दिखाते हैं।
Memes
2 of 7
बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की ये शिकायत देखने को मिली कि इस बजट में मिडिल क्लास पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया है। इसी को लेकर कई मीम्स शेयर किये गए हैं।
Memes
3 of 7
ट्विटर पर ऋषि बागरी नाम के यूजर ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा, "जिन अमीर किसानों की किसानी से आय 1 करोड़ रुपये या उससे अधिक है, उनसे भी टैक्स  लेना चाहिए! सिर्फ हम ही क्यों टैक्स दें और अमीर किसान टैक्स फ्री क्यों रहें।"
Memes
4 of 7
जहां एक तरफ लोग इस बजट की जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो वही कुछ लोग पेश हुए बजट को बेहद खराब बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस साल का बजट गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के विरोध में है। इस पर सरकार को खास ध्यान देना चाहिये था।
Memes
5 of 7
बजट को लेकर शेयर किये गए मीम्स में अधिकतर मीम्स मिडिल क्लास को लेकर हैं। क्रिएटर्स ने खूब दिमाग लगाकर अलग-अलग फिल्मों के सीन्स को लेकर ये फनी मीम बना दिए हैं।