Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत में ही होंगे सभी IPL2022 मैच - शेड्यूल जारी




आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में गुरुवार को इस पर फैसला लिया गया। पहले कहा जा रहा था कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 27 मार्च को खेला जाएगा, लेकिन बीसीसीआई ने ब्रॉडकास्टर की मांग पर 26 मार्च की तारीख को तय किया।

 

भारत में ही होंगे सभी मैच

यह पहली बार है जब बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि आईपीएल का आयोजन इस बार विदेश में नहीं होगा। पहले यह कहा जा रहा था कि विकल्प के तौर पर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को तैयार रखा जाएगा, लेकिन बोर्ड अब किसी भी हालत में टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही कराना चाहता है। जल्द ही पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा।

बीसीसीआई ने अभ्यास के लिए चार मैदान चुने हैं। इस पर गवर्निंग काउंसिल काफी समय से विचार कर रहा था। टीमें मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बीकेसी मैदान, दक्षिण मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम, नवी मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान और कांदिवली या ठाणे में एमसीए ग्राउंड में अभ्यास कर सकती हैं। इसके लिए सभी टीमों को निश्चित समय दिए जाएंगे।

कैसा होगा आईपीएल 2022 का फॉर्मेट?
इस बार 2011 की तरह 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा। ग्रुप-ए में पांच और और ग्रुप-बी में पांच टीमें होंगी। एक टीम को ग्रुप राउंड में कम से कम 14 मैच खेलने होंगे। अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलने का मौका मिलेगा। दूसरे ग्रुप की किसी एक टीम के खिलाफ दो मैच खेलने होंगे। इसके बाद दूसरे ग्रुप की बाकी बची चार टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलने होंगे।