Ticker

6/recent/ticker-posts

Rakhi Sawant पर मेहरबान Salman Khan, फिल्म में ऑफर किया गाना, रखी ये शर्त

 

ड्रामा क्वीन राखी सावंत की तो लॉटरी निकल पड़ी है. आप कहेंगे कैसे? अब जिसपर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान मेहरबान हों तो भला उसके दिन कैसे अच्छे दिनों में नहीं बदलेंगे? राखी सावंत पर बीते सालों से सलमान खान काफी मेहरबान दिख रहे हैं. अब तो राखी को दबंग खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म में गाना भी दे दिया है. 

सलमान खान संग काम करेंगी राखी सावंत?


ये हम नहीं खुद राखी सावंत ने बताया है. राखी ने पैपराजी के साथ बात करते हुए बताया कि वो  सलमान खान की फिल्म के तैयारी  कर रही हैं. इसके लिए वे अपना वजन घटा रही हैं. राखी कहती हैं कि वो शमिता और शिल्पा शेट्टी की तरह ग्लूटन  फ्री खाना खा रही हैं.  राखी की ये  अनाउंसमेंट सुनकर उनके फैंस खुशी से भूले नहीं समा रहे हैं. सलमान की फिल्म में राखी को मौका मिलना वाकई एक्ट्रेस के करियर में बड़ा गेमचेंजर साबित होगा.