Ticker

6/recent/ticker-posts

रणधीर कपूर के पास बेटियों की फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे,


 बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपूर खानदान का एक अलग ओहदा है। इस खानदान से जुड़े लोग कई दशकों से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर, शशि कपूर, रणधीर कपूर, शम्मी कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और रणबीर कपूर जैसे तमाम कलाकार इसी खानदान से जुड़े हुए हैं। बात की जाए रणधीर कपूर की तो आज उनका जन्मदिन (Randhir Kapoor Birthday) है और इस खास मौके पर जानें उनसे जुड़े वह खास किस्से जो कई लोगों को शायद ही पता हो। फिल्मी बैकग्राउंड होने के नाते रणधीर कपूर का मन भी चकाचौंध भरी दुनिया में ही लगता था। पिता राज कपूर की फिल्मों में बतौर बाल कलाकार एंट्री पाकर रणधीर कपूर ने करोड़ों दिलों को जीत लिया और इसके बाद तो उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब वह मुश्किल से अपनी बेटियों की फीस भर पाते थे।

नहीं भर पाते थे बेटियों की फीस
कुछ महीने पहले ही रणधीर कपूर ने द कपिल शर्मा शो में बतौर मेहमान हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था कि जब वह अपनी बेटियों करिश्मा और करीना (Karisma Kapoor and Kareena Kapoor Khan) के ट्यूशन की फीस नहीं भर पाते थे। अपना दर्द बयां करते हुए उन्होंने कहा था, 'आज किसी भी हीरो या हीरोइन के लिए पैसा कमाना आसान है। हम लोगों के जमाने में ऐसा होता ही नहीं था। मेरे पास तो पैसे ही नहीं होते थे कि अपनी बेटियों के ट्यूशन की फीस दे सकूं। हम लोग पैसा कमाने के लिए बहुत मेहनत किया करते था। वो दौर मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मेरी कमाई ही इतनी होती थी कि मैं अपनी पत्नी बबीता का खर्चा भी नहीं उठा पाता था।'

पत्नी से अलग रहते हैं रणधीर 
रणधीर कपूर और बबीता काफी सालों से अलग रह रहे हैं। दरअसल जब रणधीर कपूर के करियर में ढलान आया तो उन्हें शराब की लत लग गई थी। बेटियों के जन्म के बाद बबिता ने उनसे घर छोड़ने के लिए कह दिया था। इस वाकये के बाद से रणधीर कपूर अपने माता-पिता के साथ रहने लगे थे। बबिता ने जैसे-तैसे रणधीर की मदद से अपनी बेटियों को पाल पोसकर बड़ा किया और परिवार के खिलाफ जाकर उन्होंने अपनी बेटियों को फिल्मी दुनिया में लाने का फैसला लिया।