Ticker

6/recent/ticker-posts

रियलमी ने रियलमी प्रो+ 5जी और रियलमी 9प्रो 5जी का अनावरण किया



दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज अपने लेटेस्ट यूथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन - रियलमी 9 प्रो 5जी और रियलमी 9 प्रो+5जी प्रस्तुत किए। रियलमी 9 प्रो सीरीज़ 5जी को उत्कृष्टता के लिए बनाया गया है। इसमें मिडरेंज सेगमेंट में फ्लैगशिप कैमरा, कलर चेंज इफेक्ट के साथ बेहतरीन लाईट शिफ्ट डिज़ाईन और शक्तिशाली 5जी प्रोसेसर दिया गया है, जो बहुत ही उत्तम परफॉर्मेंस प्रदान करता है। नंबर सीरीज़ में सबसे नए सदस्य के साथ रियलमी एक बार फिर यूज़र्स के लिए सबसे विस्तृत अनुभव लेकर आया है और यह मिड से हाई-एंड सेगमेंट में अपना विस्तार कर रहा है।

लॉन्च के बारे में, माधव शेठ, सीईओ, रियलमी इंडिया, वीपी, रियलमी, एवं प्रेसिडेंट, रियलमी इंटरनेशनल बिज़नेस ग्रुप ने कहा, ‘‘रियलमी नंबर सीरीज़ भारत एवं विश्व में हमारे यूज़र्स द्वारा सबसे ज्यादा सराही गई और सबसे ज्यादा अपनाई गई सीरीज़ में से एक है। हमने हाल ही में दुनिया में नंबर सीरीज़ के 40 मिलियन शिपमेंट्स तक पहुंचने की एक नई उपलब्धि हासिल की, और हमारा मानना है कि इस उपलब्धि तक पहुंचने का एक महत्वपूर्ण कारण इनोवेशन के लिए हमारी प्रतिबद्धता है। रियलमी 9 प्रो सीरीज़ 5जी के साथ हम अपनी नंबर सीरीज़ का विस्तार करना और इसमें कुछ प्रीमियम फीचर्स प्रस्तुत करना चाहते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में अच्छे कैमरा हैं और इनमें लेटेस्ट 5जी प्रोसेसर लगे हैं, जिससे भारत में 5जी को आम जनता तक पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। हमें विश्वास है कि हमारे यूज़र्स को रियलमी 9 प्रो सीरीज़ 5जी के साथ बेहतरीन अनुभव मिलेगा।’’

मीडियाटेक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, अंकु जैन ने कहा रियलमी भारत में 5जी स्मार्टफोन के क्षेत्र में अग्रणी है। इसकी विभिन्न डिवाईस शानदार परफॉर्मेंस के साथ अभिनव फीचर्स प्रस्तुत करती हैं। मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 द्वारा पॉवर्ड, रियलमी 9 प्रो+ 5जी में लेटेस्ट और बाजार की अग्रणी खूबियां हैं, और हमें उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन भारी मांग में रहेगा। ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाईज़ेशन, सुपरचार्जिंग, लाईट शिफ्ट डिज़ाईन और हार्ट-रेट सेंसर के साथ यह स्मार्टफोन देश के समझदार ग्राहकों को 5जी अनुभव प्रस्तुत करने के लिए तैयार है।’’ उन्होंने कहा हमारा विश्वास है कि 2022 स्मार्टफोंस के लिए परिवर्तनकारी साल होगा। जल्द ही 5जी का लॉन्च होने वाला है और मीडियाटेक अपनी मीडियाटेक डायमेंसिटी 5जी चिप्स के साथ सेगमेंट में सबसे आगे रहने के लिए तैयार है। यह शानदार विज़्युअल्स से लेकर हाईटेक गेमिंग एवं बेहतरीन कैमरा क्षमताओं तक हर चीज़ प्रस्तुत करेगा।’’


यह भी देखे  :- पानी नही पीती ये चिड़िया मरने की नौबत फिर भी , जानें आखिर क्या है इसके पीछे वजह