Also Read - पंजाब विधानसभा चुनाव: नेताओं के अपने भी मैदान में, पत्नी-भाई और बच्चे कर रहे प्रचार
भाजपा के तीन मंत्रियों- स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी ने विधानसभा चुनाव से ऐन पहले इस्तीफा दे दिया और सपा में शामिल हो गए. सपा में शामिल अन्य भाजपा विधायकों में बृजेश प्रजापति (बांदा में तिंदवारी), रोशनलाल वर्मा (शाहजहांपुर में तिलहर), भगवती प्रसाद सागर (कानपुर नगर में बिल्हौर), विनय शाक्य (औरैया में बिधूना), दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे (खलीलाबाद) माधुरी वर्मा (बहराइच में नानपारा) और राकेश राठौर (सीतापुर) प्रमुख हैं.
इसके अलावा सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ से अपना दल (सोनेलाल) विधायक अमर सिंह चौधरी सपा में शामिल हुए. आगरा के फतेहाबाद निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा भी सपा में शामिल हो गए. गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी जिन्हें बसपा से निष्कासित किया गया था, वे भी सपा में शामिल हो गए.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के सात विधायक थे लेकिन दल बदल के बाद अब उसके पास तीन विधायक रह गए हैं. कांग्रेस से इस्तीफा देने वालों में नरेश सैनी (कांग्रेस से भाजपा); मसूद अख्तर (कांग्रेस से सपा); राकेश सिंह और अदिति सिंह (कांग्रेस से भाजपा) शामिल हैं. बलिया जिले के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया और अब बिहार केंद्रित विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं.
कई लोगों ने टिकट मिलने के बावजूद दल बदल किया. रामपुर में स्वार क्षेत्र से कांग्रेस से घोषित प्रत्याशी हैदर अली खान को भाजपा की साझीदार अपना दल (एस) ने उम्मीदवार बनाया है. बरेली कैंट से कांग्रेस उम्मीदवार सुप्रिया ऐरन अब सपा की ओर से चुनाव मैदान में हैं. अमेठी में जगदीशपुर की रचना कोरी सपा उम्मीदवार थीं, लेकिन नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा में शामिल हो गईं.
Social Plugin