Ticker

6/recent/ticker-posts

Happy Friendship Day अपने दोस्तों को कराएं उनकी अहमियत का अहसास




❤❤Happy Friendship Day 2022❤❤

कहने के लिए दोस्तों से खून का रिश्ता नहीं होता है लेकिन उनके साथ बॉन्डिंग सगों से ज्यादा मजबूत होती है अपने दोस्तों को इस बात का अहसास करवाना है कि हमारी लाइफ में उनकी क्या अहमियत है. ऐसे में आप इस खास दिन अपने दोस्तों को कुछ प्यार भरे संदेश भेजकर उनकी कीमत का अहसास करवा सकते हैं आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप फ्रेंडशिप डे पर किन संदेशों को भेज सकते हैं.

दोस्तों को भेजें ये संदेश:- 

1. दोस्त ओर दोस्ती मेरे दो जहान है

दोस्त मेरी रूह, तो दोस्ती मेरा ईमान है
दोस्त पर तो फिदा कर दूं अपनी पुरी जिंदगी पर दोस्ती पर
मेरा दोस्त भी कुर्बान है

2.दोस्त एक जैसे सारे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
तुमसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है जमीन पर तारे नहीं होते.

3.शाम के चंद लम्हें हम साथ बिताते हैं
आपके साथ होते हैं तो हम दिल से मुस्कराते हैं
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

4.दोस्ती कोई खोज नहीं होती
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना
क्योंकि पलकें आंखों पर कभी बोझ नहीं होतीं.

5.दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है.

❤❤Happy Friendship Day 2022❤❤

दोस्ती दिवस में अपने वेस्ट फ्रेंड को भेजें ये  प्यारे संदेश,  Friendship Day 2022 : अपने ‘जिगरी यार’ को भेजें ये प्यारे संदेश, दोस्ती को बनाएं और भी गहरा


#FriendshipdaySMS #day2022