Ticker

6/recent/ticker-posts

कैसे बबली बाउंसर के साथ खुद को प्रोटेक्टेड फील कर रहे हैं रणवीर सिंह

बबली बाउंसर Funwoodlike
बबली बाउंसर



मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक मधुर भंडारकर ने अपनी बेशकीमती फिल्म्स की लिस्ट में एक नाम और जोड़ लिया है। 'बबली बाउंसर' नाम की उनकी नई फिल्म 23 सितंबर 2022 को में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है। फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहीं तमन्ना भाटिया बॉडी बिल्डर के अवतार में नज़र आएँगी। यह एक एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो आत्मनिर्भर होना चाहती है। 


बीते दिनों फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज़ किया गया, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है। ऐसे में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह ने भी अपने प्यार की बौछार फिल्म और इसके ट्रेलर पर की है। देश के अपने सोशल मीडिया, कू ऐप पर एक वीडियो छा रहा है, जिसमें रणवीर सिंह, मधुर भंडारकर और तमन्ना भाटिया को अपनी बाँहों में लिए हुए हैं और कह रहे हैं कि मैं आज बहुत प्रोटेक्टेड फील कर रहा हूँ, क्योंकि मेरे पास बबली बाउंसर है, जो मेरी हिफाज़त करेगी। इसके साथ ही मधुर भंडारकर ने बबली बाउंसर के ट्रेलर को अपना प्यार देने के लिए रणवीर सिंह को धन्यवाद दिया है। 


#bablibouncer ट्रेलर को आपके प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद #Ranveersingh। #ganpatibappamorya 🙏 @tamannaahspeaks

#FoxStarStudios @foxstarhindi @jungleePictures @starstudios #BabliBouncerOnHotstar स्ट्रीमिंग 23 सितंबर से केवल @DisneyPlusHS पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में।



ट्रेलर में बबली की एक बॉडी बिल्डर से लेकर दिल्ली के एक क्लब में बाउंसर बनने की अनूठी यात्रा को दिखाया गया है। कॉमेडी और एक्शन से भरे किरदार में तमन्ना भाटिया का एक नया रूप देखने को मिलेगा। फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया है। वहीं, इसे जंगली पिक्चर्स और स्टार स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।


तमन्ना के अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।