| Children's Day |
हम सभी कभी न कभी बच्चे थे, क्यों है न। हमारे समय में स्कूल्स में लड्डू बाटे जाते थे और हमारे स्कूल के अध्यापक और अध्यापिकाएं हमारे लिए बाल मेला आयोजित किया करते थे। वो गोल गोल झूले, ₹१०/- प्लेट बिकने वाले छोले भटूरे और पाव भाजी 😋 आ हा..... ! जी हा तो हम बात कर रहे हैं बाल दिवस की जो की हर साल, भारत में बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है, यह दिन भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाने के लिए समर्पित है। पूर्व पीएम नेहरू के जन्मदिन को बच्चों और छात्रों के प्रति उनके लगाव के कारण भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन, कई माता-पिता, शिक्षक और अभिभावक अपने जीवन में बच्चों के साथ बाल दिवस मनाते हैं और बाल दिवस की शुभकामनाएं साझा करते हैं।
भारत में, देश में बच्चों के अधिकारों, शिक्षा और कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 14 नवंबर, 2022 को बाल दिवस मनाया जाएगा। कई स्कूल छात्रों के भाग लेने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, बाल मेला आयोजित करते हैं बाल दिवस मनाने हेतु।
पढ़े नीचे दिए गए कुछ बाल दिवस पर बधाई देने के लिए शानदार कविताएं, पंक्तियां आदि जिन्हे पढ़कर आप अपने बचपन के दिनो में खो जायेंगे।
1. खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने को तो जरूर था जाना!
चिल्ड्रंस डे की बधाई!
2. मां की कहानी थी,
परीयों का फसाना था बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वह हर मौसम सुहाना था,
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
3. आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरू को करते हैं प्यार।
बाल दिवस की बधाई!
4. एक बचपन का ज़माना था,
होता जब खुशियों का खजाना था,
चाहत होती चांद को पाने की,
पर दिल तो रंग बिरंगी तितली का दिवाना था।
हैप्पी चिल्ड्रंस डे!
5. ओ मिलकर बाल दिवस मनाये,
देश की आने वाली पीढ़ी को समझाएं,
हैप्पी चिल्ड्रंस डे!
6. जो कभी फिर लौट के न आना
बड़ा कठिन है यादों से भुलाना
वो खेल कूद खाना पीना खूब मस्ती
यारों के संग पूरे दिन बलखाना
7. आओ मिलकर बाल दिवस मनायें,
देश की आने वाली पीढी को उनका समझें।
8.एक सुकून की तालाश में ना जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं,
और लोग कहते हैं, हम बड़े हो गये और हमने ज़िन्दगी संभाल ली।
9. चाचा का है जन्मदिवस
सभी बच्चे आएंगे,
चाचा जी के फूल गुलाब सा…
हम शमां को महकाएंगे !!
Happy Children’s Day
10. हम अपनी इच्छानुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते!
हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना,
और प्रेम करना होगा जिस रूप में भगवान ने उन्हें दिया है!
-जवाहर लाल नेहरू
Social Plugin