Ticker

6/recent/ticker-posts

कंपनी ने दिया बड़ा सा गिफ्ट बॉक्स लेकिन देखते ही यूजर बोला- 'इससे अच्छी तो सोन पापड़ी होती है'

 

Image Source : PEXELS

आप सभी अगर किसी कंपनी में काम करते हैं तो दिवाली पर आपको भी आपकी कंपनी ने कुछ न कुछ गिफ्ट दिया ही होगा। कुछ लोगों को बहुत ही अच्छे गिफ्ट मिले होंगे तो कुछ लोगों को नॉर्मल सा गिफ्ट मिला होगा तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी रहे होंगे जिन्हें गिफ्ट न मिला हो। यहां हम बात गिफ्ट मिलने की करेंगे। कई बार कंपनियां ऐसे गिफ्ट दे देती हैं कि उन्हें देखने के बाद कर्मचारियों के चेहरे पर जरा सी भी खुशी नहीं होती है और कुछ ऐसा ही उस शख्स के साथ हुआ जिसका वीडियो अभी वायरल हो रहा है। आइए आपको उस गिफ्ट के बारे में बताते हैं।

शख्स को ऐसा क्या मिला गिफ्ट?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बिस्किट का बड़ा सा बॉक्स कंपनी ने गिफ्ट किया है। उस बॉक्स पर चार तरह के बिस्किट बने हुए नजर आ रहे हैं। अब यह देखकर कोई भी सोचेगा कि इन सभी तरह के बिस्किट अलग-अलग लाइन में लगे हुए मिलेंगे मगर जैसे ही बॉक्स खुला, सारी उम्मीद खत्म हो गई। बॉक्स के अंदर बस चार बिस्किट के पैकेट थे जो 10 या 15 रुपए में आपको दुकानों पर मिल ही जाएंगे। वहीं टेक्स्ट में लिखा है, 'इतना बड़ा गिफ्ट बैग में भी नहीं आ रहा है। रोना आ गया।'

यहां देखें वायरल वीडियो



__ 

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर dr_nadeemalamvet नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इससे अच्छी तो सोन पापड़ी होती है। दूसरे यूजर ने लिखा- कंपनी का मन नहीं होगा गिफ्ट देने का पर प्रेशर में देना पड़ा। तीसरे यूजर ने लिखा- हे भगवान, ये तो पूरे साल भी खत्म नहीं होंगे बिस्किट, कैसे खाओगे इतने सारे। चौथे यूजर ने लिखा- फ्रेम करवा ले भाई, याद बनी रहेगी। एक और यूजर ने लिखा- CTC में और In-Hand में फर्क होता है।

__
__
__