Ticker

6/recent/ticker-posts

Viral Video: लैपटॉप के साथ-साथ पटाखे जलाता दिखा कॉरपोरेट कर्मचारी, लगन और निष्ठा देख लोग बोले- भाई सूतली बम फोड़ दे

Social media Instagram पर इन दिनों एक बंदे का वीडियो सामने आया है. जिसमें वो हाथ में लैपटॉप लेकर पटाखे फोड़ता नजर आ रहा है. बंदे की इस हरकत को देख लोगों ने इस पर तरह-तरह कमेंट किए और अपनी प्रतिक्रिया जबरदस्त तरीके से इस पर दी.

Viral video

देशभर में इस वक्त दीवाली का उत्सव अपने पूरे रंग में है. ऑफिसों में सजावट, मिठाइयों की खुशबू और हंसी-मजाक का माहौल चारों ओर देखने को मिल रहा है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है, जिसने लोगों को हैरान भी कर दिया और हंसने पर भी मजबूर कर दिया.

वीडियो में एक शख्स को देखा जा सकता है जो एक हाथ में लैपटॉप थामे हुए है और दूसरे हाथ से पटाखे जला रहा है. देखने से लगता है कि यह व्यक्ति किसी कॉर्पोरेट ऑफिस में काम करता है. बाकी लोग जहां दीवाली की मस्ती में पटाखों का मजा ले रहे हैं, वहीं यह कर्मचारी अपने काम से समझौता न करते हुए लैपटॉप पर टाइप करता नजर आ रहा है. मानो उसके लिए ऑफिस का काम और त्यौहार दोनों ही बराबर मायने रखते हों.

दीवाली और ऑफिस का काम?

वीडियो में जो दृश्य दिखाया गया है, वह थोड़ा खतरनाक भी लगता है. एक तरफ जलते पटाखे, दूसरी तरफ लैपटॉप—दोनों का मेल देखकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने कहा कि यह व्यक्ति अपनी कंपनी के प्रति बहुत ज़्यादा समर्पित है, जबकि कई लोगों ने इसे पूरी तरह से गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताया.

इंस्टाग्राम पर allroundrchacha नाम के अकाउंट से यह वीडियो साझा किया गया है. पोस्ट होने के कुछ ही घंटों में इसे हजारों व्यूज़ मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग अपनी राय देने में पीछे नहीं हैं. कुछ यूज़र्स ने मजाकिया लहजे में लिखा कि भाई, दीवाली मना रहा है या डेडलाइन पूरी कर रहा है? वहीं दूसरे ने कहा कि ऐसी कंपनी छोड़ देना चाहिए जो दीवाली पर भी काम करवाए.

वीडियो में दिख रहा शख्स साफ तौर पर दिख रहा है कि शेरवानी में तैयार है और उसके चारों ओर पटाखों की आवाज गूंज रही है, लेकिन वह अपने स्क्रीन पर ध्यान लगाए हुए है, मानो किसी जरूरी मीटिंग या रिपोर्ट में व्यस्त हो. कई लोगों ने इस बात पर चिंता जताई कि लैपटॉप के इतने पास पटाखे जलाना किसी भी वक्त हादसे को जन्म दे सकता है. कुछ यूज़र्स ने इसे मज़ाक के तौर पर लिया तो कुछ ने कहा कि काम की दीवानगी भी एक हद तक ही ठीक है.




कुछ कमेंट्स में लोगों ने यह भी कहा कि यह वीडियो कॉर्पोरेट कल्चर पर एक व्यंग्य है. आजकल कई कंपनियों में कर्मचारियों से इतनी उम्मीदें रखी जाती हैं कि त्योहारों के समय भी उन्हें पूरी तरह से छुट्टी नहीं मिलती. इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने अपने ऑफिस लाइफ से तुलना की और लिखा कि उन्हें भी दीवाली के दिन तक काम के मेल्स आते रहते हैं. कुल मिलाकर, यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है. चाहे लोग इसे मज़ेदार समझें या खतरनाक, इसने सभी का ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. यह छोटी-सी क्लिप हमें यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि काम और जिंदगी के बीच संतुलन कितना जरूरी है.

News source - tv9hindi

__

ये भी पढ़े - कंपनी ने दिया बड़ा सा गिफ्ट बॉक्स लेकिन देखते ही यूजर बोला- 'इससे अच्छी तो सोन पापड़ी होती है'