Social media Instagram पर इन दिनों एक बंदे का वीडियो सामने आया है. जिसमें वो हाथ में लैपटॉप लेकर पटाखे फोड़ता नजर आ रहा है. बंदे की इस हरकत को देख लोगों ने इस पर तरह-तरह कमेंट किए और अपनी प्रतिक्रिया जबरदस्त तरीके से इस पर दी.
दीवाली और ऑफिस का काम?
वीडियो में जो दृश्य दिखाया गया है, वह थोड़ा खतरनाक भी लगता है. एक तरफ जलते पटाखे, दूसरी तरफ लैपटॉप—दोनों का मेल देखकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने कहा कि यह व्यक्ति अपनी कंपनी के प्रति बहुत ज़्यादा समर्पित है, जबकि कई लोगों ने इसे पूरी तरह से गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताया.
इंस्टाग्राम पर allroundrchacha नाम के अकाउंट से यह वीडियो साझा किया गया है. पोस्ट होने के कुछ ही घंटों में इसे हजारों व्यूज़ मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग अपनी राय देने में पीछे नहीं हैं. कुछ यूज़र्स ने मजाकिया लहजे में लिखा कि भाई, दीवाली मना रहा है या डेडलाइन पूरी कर रहा है? वहीं दूसरे ने कहा कि ऐसी कंपनी छोड़ देना चाहिए जो दीवाली पर भी काम करवाए.
वीडियो में दिख रहा शख्स साफ तौर पर दिख रहा है कि शेरवानी में तैयार है और उसके चारों ओर पटाखों की आवाज गूंज रही है, लेकिन वह अपने स्क्रीन पर ध्यान लगाए हुए है, मानो किसी जरूरी मीटिंग या रिपोर्ट में व्यस्त हो. कई लोगों ने इस बात पर चिंता जताई कि लैपटॉप के इतने पास पटाखे जलाना किसी भी वक्त हादसे को जन्म दे सकता है. कुछ यूज़र्स ने इसे मज़ाक के तौर पर लिया तो कुछ ने कहा कि काम की दीवानगी भी एक हद तक ही ठीक है.
__
Social Plugin