Ticker

6/recent/ticker-posts

रणवीर सिंह का Video हुआ जमकर वायरल लगाई आग इस हैरान करने वाले पोस्ट ने,

एक्टर रणवीर सिंह
एक्टर रणवीर सिंह


रंगीन ड्रेस में छाए रहने वाले एक्टर रणवीर सिंह जहां जाते हैं वहां कुछ ना कुछ धमाल जरूर होता है. उनके अतरंगी कपड़ो से लेकर उनकी फिल्में सब इंटरनेट पर चर्चाओं में बनी जाती हैं. कुछ समय पहले गली बॉय एक्टर रणवीर सिंह का वीडियो सामने आया है जिसने आते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी थी



वायरल भयानी के इंस्टा पोस्ट के मुताबिक रणवीर सिंह एक इंवेट में जा पहुंचे थे जहां उनका साथ दिया इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल ने. इस वीडियो में रणवीर सिंह इंटरनेट सेंसेशन के साथ अपनी इस मीटिंग को काफी मजेदार दर्शाते  करते हुए नजर आ रहे हैं.  इस मेटा इवेंट पर रणवीर सिंह ने सिर्फ किली पॉल के साथ ही मस्ती नहीं की, बल्कि सामने बैठे दर्शकों को भी खूब डांस करवाया. जिसे देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं और दूसरी तरफ़ इंस्टा यूजर काफी अजीबो - गरीब कमेन्ट कर रहे हैं 

रणवीर ये भी कहते दिखाई दिए कि ‘दीदी आपको पार्टी नहीं करने का है’. किली पॉल और रणवीर सिंह के अलावा इस इवेंट में फैजल शेख, जन्नत जुबैर सहित कई और सितारे भी नजर आए. 


यह भी देखे - एक बार फिर साथ नज़र आए करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश; ग्लोबल स्पा वेलनेस अवॉर्ड्स में चलाया जादू