वो वित्तमंत्री जिसकी मौत की गुत्थी आज तक पूरी तरह सुलझ नहीं पाई
| पीएम लियाकत अली खान |
हां तो हम बात कर रहे हैं पाक पीएम लियाकत अली खान की जो पहले भारत के वित्तमंत्री रहे आज ही के दिन उनका जन्म हुआ था नवाबज़ादा लियाकत अली खान पाकिस्तान के प्रथम प्रधानमन्त्री थे। जिन्होंने पाकिस्तान आन्दोलन के दौरान मुहम्मद अली जिन्ना के साथ कई दौरे किये। भारत के प्रथम वाणिज्य मन्त्री भी थे। इनका परिवार अंग्रेजों से अच्छे सम्बन्ध रखता था। यह पाकिस्तान के प्रथम रक्षा मन्त्री भी रहे और पाकिस्तान के प्रथम विदेश मन्त्री भी रहे.
ब्रिटिश शासन से आजादी और देश विभाजन के बाद भारत जहां गणतंत्र की ओर से बढ़ रहा था, वहीं पाकिस्तान एक स्थिर सरकार को तरस रहा था. भारत से पहली जंग में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी. हार के बाद पाक पीएम लियाकत अली खान को पंडित नेहरू के साथ समझौता करना पड़ा था. इन सब बातों से पाकिस्तान के सोशलिस्ट और कम्यूनिस्ट गुटों में लियाकल अली की छवि एक कमजोर प्रधानमंत्री की बन गई थी.
तारीख थी- 16 अक्टूबर, 1951, जगह- कंपनी गार्डन. लियाकत लोगों के बीच पहुंचकर संबोधित करने वाले थे. वह माइक के सामने खड़े ही हुए कि ठांय-सी आवाज गूंजी. लियाकत मंच पर ही गिर पड़े. उन्हें तुरंत सेना के अस्पताल ले जाया गया. ऑपरेशन हुआ. कुछ घंटों बाद अस्पताल से खबर आई, लियाकत अली खान नहीं रहे. लियाकत अली की मौत की गुत्थी आज तक पूरी तरह सुलझ नहीं पाई है. कंपनी गार्डन में गोली किसने चलाई थी.
Social Plugin