अमिताभ बच्चन ने ऐसा कभी नहीं सोंचा था कि उनके हेयरे स्टाइल के चर्चे विदेशों तक हो रही है. अमिताभ बच्चन के कई स्टाइल को लोग आज भी कॉपी करते हैं. जिसमे उनका ड्रेसिंग सेंस, उनकी शेविंग और हेयर स्टाइल भी शामिल है.
अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड फिल्मों में उनके काम के लिए देश ही नहीं पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। उनके फैंस को उनकी फ़िल्म का हमेशा ही इंतजार रहता हैं और वो अपनी अतभुत कलाकारी और शक्तिशाली आवाज से सभी को हमेशा आकर्षित करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपनी हेयरस्टाइल को आकर्षण का केंद्र बना दिया हैं अपनी हेयरस्टाइल को लेकर अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बड़ा खुलासा किया था.
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरीए तस्वीर साझा किया, जिसमें पेरिस के एक सैलून की तस्वीर है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि कोई पेरिस में था उसकी तरफ से ये सरप्राइज आया है. बताएं आपको कि एक सैलूम में अमिताभ बच्चन की तस्वीर लगी है. बता दें कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है.
हाल ही में उनकी फिल्म गुडबाय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की सभी तरफ तारीफ हो रही है उन्हें इंडस्ट्री में चार दशक से ज्यादा का वक्त हो गया है। अमिताभ बच्चन एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्माता और टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता हैं। उन्होंने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के साथ-साथ चार फिल्मफेयर पुरस्कारों सहित कई पुरस्कार जीते हैं। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें 1984 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री और 2001 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
Social Plugin