Ticker

6/recent/ticker-posts

Today's Viral Video: प्यास बुझा रहे जिराफ का शिकार करने ही वाला था शेर, चिड़िया ने ऐसा बचा ली उसकी जान, वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: पानी पी रहे जिराफ को मानो पक्षी ने मुसीबत आने का संकेत दिया हो। उसे बाद जिराफ वहां से भागना शुरू कर देता है और इसी दौरान शेर उसके पैर झपट्टा मारने की कोशिश करता है

प्यास बुझा रहे जिराफ का शिकार करने ही वाला था शेर, चिड़िया ने ऐसा बचा ली उसकी जान - फोटो : Instagram

Viral Video: जिराफ साइज में काफी बड़ा होता है, लेकिन ताकत के मामले में शेर और उसके बीच कोई बराबरी नहीं है। शेर अपने शिकार पर आसानी से काबू लेता है, लेकिन जिराफ इतना सक्षम नहीं है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भी यही देखने को मिलता है। इसमें तालाब किनारे जिराफ पानी के लिए पहुंचा है। 

शेर को शिकार करने का यह मौका लगता है और वो उसकी तरफ जाने लगता है। इसी दौरान एक चिड़िया उड़कर तेजी से जिराफ तक पहुंचती है जैसे उसे यह संकेत दे रही हो कि वो यहां से नहीं हटा तो जल्द ही शेर उसको मार देगा। फिर जिराफ बिना देर किए वहां से भागने लगता है, लेकिन फिर भी एक बार वो शेर के रडार में आ जाता है।

पानी पी रहे जिराफ को मानो पक्षी ने मुसीबत आने का संकेत दिया हो। उसे बाद जिराफ वहां से भागना शुरू कर देता है और इसी दौरान शेर उसके पैर झपट्टा मारने की कोशिश करता है। इसके बाद पलटकर जिराफ उसको एक दमदार लात मारता है और फिर दौड़ते हुए जाकर कुछ दूरी पर रूक जाता है। 


जिराफ ने देखा तो उसे शेर थोड़ी दूर नजर आया और वह देख रहा है। अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्टाग्राम पर वीडियो को @natureismetal नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है, जिंदगी बहुत तेजी से आपके पास आती है। यह जिराफ सिर्फ पानी की एक घूंट लेना चाहता था और सब कुछ योजना के अनुसार चल रहा था, तभी शेर आ धमका और उसे याद दिलाया कि वह असल में मौत के खेल में फंस हुआ है। मौत का साया हर मोड़ पर, हर झाड़ी के पीछे, और हर पानी के गड्ढे पर मंडरा रहा है। 

सूखे होंठों को गीला करते समय अपने सिर को घुमाना जरूरी है, क्योंकि शिकारियों को पता है कि आखिरकार हर चीज को जिंदा रहने के लिए पानी की जरूरत होती है और इस दूर-दराज के पानी के गड्ढे में आने वाला हर एक पानी पीने वाला, दोपहर का भोजन बन सकता है। वायरल वीडियो को अब तक 25 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। एक शख्स ने लिखा है- जिराफ को चिड़िया  यह बताने आई कि शेर आ रहा है! कमाल है!

यहां और पोस्ट देखें - 

Desi Jugaad Viral Video - घर में खत्म हो गई थी रसोई गैस, शख्स ने इस्त्री पर बना दी चाय, Viral Video देख यूजर्स बोले – वाह भैया, टी-लवर हो तो ऐसा


___