Marriage anniversary wishes
शादियों का सीज़न आ गया है, बहुत सी शादियां होंगी, पर उससे पहले ही हो चुकी शादियों की एनिवर्सरीस (anniversary) आने वाले होंगी। तो मैरिड कपल को हैप्पी एनिवर्सरी - हैप्पी एनिवर्सरी तो सब कोई कहता फिरेगा, पर एक काव्यात्मक अंदाज़ में बधाई देने पर बधाई लेने वाला भी याद रखेगा।
1. थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ!
2. फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जंचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं...!
3. आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
यूं ही एक होकर आप ये जिंदगी बिताएं कि
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।
आपको शादी की सालगिरह मुबारक!
4. सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहें।
आपको शादी की सालगिरह मुबारक!
5. शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे!
6. आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
7. जीवन की बगियां हरी रहें,जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,सौ सालों तक यूं ही सजी रहे!
यह भी देखे - अपने बहुत से शेर सूने होंगे लेकिन ये पढ़ कर दिल खुश हो जायेगा।
Social Plugin