आज हम एक ऐसे गायक के बारे में आपको बता रहे हैं जिन्होंने पिछले दिनों काफी सुर्खियां बटोर रखी हैं और जारी रखते हुए गायक गिरिराज एक ऐसा ही गीत लेकर आए हैं जो आपके मन को तृप्त कर सकता है
आज इस युग के गायक होते हुए भी, उनके गीत में एक अलग ही मिठास है। जो बहुत ही अलग रंग उनकी गायकी को दर्शता हैं जी हां हम बात कर रहे हैं गायक "गिरिराज गौतम" की जिनके सुर के पर्वतों को सटीक छूती हुई इनकी मधुर आवाज और अदाकारी दोनो ही गजब हैं। जिसको सुनने के लिए इनके सैकडो फैंस काफी इंतजार करते हैं। इसी बीच इंतजार खत्म हुआ और यूट्यूब चैनल के माध्यम से यह गाना और जारी किया।
वैलनेस & सर्जिकल, की ओर से प्रस्तुत गीत "मैं आज कल दा शायर" की पंक्तियां आपके दिलों को छू कर गुजरेंगी। जहां आज बुजुर्गो को लगता है की आज के ज़माने के गीतों की पंक्तियां अर्थहीन हो गई हैं, उन्हें सुनाना चाहिए ऐसे गीत जो की आज भी सार्थक हैं, अपने अर्थ में भी अपने राग में भी। और नई पीढी के लिए अनोखे अंदाज़ मानो तो गिरिराज के गानों ने हर तरह के फैंस बटोर रखे हैं।
पिछले दिनों इनके हिट गाने "ओ पिया" और "सईयां रे" ने भी बहुत तारीफें बटोरीं थी। ये उन अंडररेटेड स्टूडियोज़ में से है जिनके बारे में लोगों को अभी कम पता है, पर अपनी अच्छी क्वालिटी गानों के चलते जल्द ही ऊंचाइयां छुएंगे। अपने आने वाले गानों से सभी का मनोरंजन करते रहेंगे।
Social Plugin